Company Information
Ask for more detail from the seller
Contact SupplierThe Half World "द हाफ वर्ल्ड" वेबसाइट इस दुनिया को अलग नजरिये से देखने वाले लोगों के लिए है और वो नजरिया है औरतों को बराबरी का अधिकार का तथा उनका सामाजिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने का जिससे समाज में एक बदलाव आ सके. हमारे समाज को अब यकीन करना चाहिए कि औरतें किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है .
आज की औरत संघर्ष कर रही है. वो कभी घर और दफ्तर, कभी बेटी और बहू, कभी पत्नी और मां के बीच की जिम्मेदारियों में खुद को पहचानने की कोशिश कर रही है. वो अपने लिए लड़ती है. उसे अपनों से बहुत प्रेम है मगर उसे अपनी आजादी भी प्यारी है. कभी घर के कमरे में बंद, कभी घर से दूर किसी नए शहर में, वो खुद को खोज रही है. उसे सड़क चलते लोग छेड़ जाते हैं पर वो टूटती नहीं. वो थोड़ी पगली है, उसका मूड कभी-कभी खराब हो जाता है. वो ज़रा सी कन्फ्यूज है. मगर वो जो है, सो है. उसे खुद से प्रेम है.